चालानी प्रक्रिया में नवाचार, जिले में ई चालान प्रणाली की होगी शुरुआत
पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित हुआ प्रशिक्षण, पुलिस अधीक्षक संजय सिंह रहे मौजूद
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 30 जुलाई 2022, (प्रकाश मिश्रा) – मध्यप्रदेश पुलिस विभाग के द्वारा पुलिस द्वारा दो पहिया चार पहिया वाहनों में की जाने वाली चालानी कार्यवाही में एक और नवाचार किया जा रहा है। अब e-challan प्रणाली से चलानी प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा। पुलिस कंट्रोल रूम में 31 जुलाई को जिले के सभी थाना एवं चौकियों के प्रभारी को पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने बताया कि ई चालान के लिए बैंक ऑफ इंडिया के सौजन्य से जिले को 20 मशीनें प्राप्त हुई हैं। जो प्रशिक्षण के बाद थाना एवं चौकी प्रभारियों को दी जाएंगी। ई चालान प्रणाली के आने के बाद कथित तौर पर चालान प्रक्रिया में आ रही भ्रष्टाचार की शिकायतों पर लगाम लगेगी वहीं चालानी प्रक्रिया में पारदर्शिता भी दिखाई देगी। ई चालान प्रणाली के जिले में लागू होने के बाद जहां पुलिस विभाग को कार्य करने में सुविधा होगी वही वाहन चालकों को भी नियमानुसार चालानी कार्रवाई का फायदा मिलेगा।