अपने मूल स्वरूप में मनाए जाएंगे त्यौहार – आकांक्षा उपाध्याय SDOP
कोतवाली में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 30 जुलाई 2022, (प्रकाश मिश्रा ) आगामी दिनों में आने वाले त्योहारों के दौरान शांति एवं सुरक्षा तथा सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की दृष्टि से शांति समिति की बैठक डिंडोरी कोतवाली में आयोजित की गई। शांति समिति की बैठक में विभिन्न धर्मों और संप्रदायों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। ज्ञात हो कि अगस्त माह में मोहर्रम, रक्षाबंधन, कजलियां तथा जन्माष्टमी जैसे प्रमुख त्यौहार धार्मिक आस्थाओं के साथ मनाए जाएंगे। इस दौरान सभी धर्मो और संप्रदायों के लोगों के बीच भाईचारा कायम रहे शहर में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके इस उद्देश्य को लेकर सभी धर्मों और संप्रदायों के लोगों के साथ बैठक आयोजित कर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में डिंडोरी तहसीलदार गोविंद राम सलामें, एसडीओपी आकांक्षा उपाध्याय, कोतवाली प्रभारी चंद्र किशोर सिरामें, नगर परिषद उपाध्यक्ष महेश पाराशर, डिंडोरी सदर सफीक खान, बसपा जिला अध्यक्ष असगर सिद्दीकी, शिवसेना के जिला प्रमुख मुरली पारासर, बजरंग समिति डिंडोरी के हरिहर पारासर, पार्षद आशीष वैश्य तथा इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकारगण मौजूद रहे।