पाइप लाइन का वाल्व खराब होने से बूंद बूंद पानी को तरस रहे नागरिक
एक महीने से नगरपालिका नहीं कर पाई सुधार
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 अगस्त 2022, नगर में जल प्रदाय व्यवस्था के हाल बेहाल है कभी फिल्टर प्लांट में मोटर की खराबी तो कभी पाइप लाइन में गड़बड़ी जैसी समस्याओ का खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। अब एक नई समस्या से वार्ड क्रमांक 10, मुख्यमार्ग के बाशिंदों को जूझना पड़ रहा है। विश्रामगृह से शहर की तरफ आने वाली पाइप लाइन का वाल्ब मंगलम ट्रेडर्स के सामने खराब हो जाने से नीलम लाज की तरफ के सभी घरों में पानी नहीं आ रहा है।
बताया जाता कि पिछले एक माह से क्षेत्र में जल आपूर्ति प्रभावित है और पिछले पांच छह दिनों से पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बंद है। नगर परिषद को जानकारी दिए जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई न ही सुधार कार्य किया जा रहा है। पानी का संकट झेलते वार्डवासी नगर परिषद की कार्यप्रणाली से नाराज़ है। वहीं करोड़ों रुपए खर्च किए जाने के बाद भी लोग बूंद बूंद पानी को तरस रहे है।