जनपद पंचायत करंजिया में संपन्न हुआ शपथ ग्रहण समारोह
तूलेश्वर मरकाम, राष्ट्रीय अध्यक्ष, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी रहे उपस्थित
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 6 अगस्त 2022, जनपद पंचायत करंजिया में नव निर्वाचित जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व जनपद सदस्यों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में करंजिया जनपद अध्यक्ष चरण सिंह धुर्वे,उपाध्यक्ष गीता पट्टा सहित 12 जनपद सदस्यों को जनपद पंचायत सीईओ भोला सिंह मरावी ने पद व गोपियता की शपथ दिलाई।
आयोजित कार्यक्रम में मुख्यरूप से तूलेश्वर मरकाम, राष्ट्रीय अध्यक्ष गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, श्याम मरकाम राष्ट्रीय महासचिव, प्रदेश अध्यक्ष अमान सिंह पोरते, प्रदेश प्रभारी व महामंत्री हरेंद्र मार्को, जिला पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष रुदेश परस्ते, जिला सदस्य हीरा देवी परस्ते, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश राजपाल,डिंडोरी जनपद पंचायत अध्यक्ष आशा धुर्वे, बजाग जनपद अध्यक्ष फूलकली मरावी, उपाध्यक्ष राधे श्याम कुसराम, मेहंदवानी जनपद अध्यक्ष रामप्रसाद तेकाम, अमरपुर जनपद अध्यक्ष अन्नू पट्टा उपस्थित रहे।