
हाट में तब्दील होता नर्मदा पुल
डिंडोरी – जनपथ टुडे, 02,03,2020
यातायात प्रभावित
जिम्मेदारों को नहीं परवाह
जिला मुख्यालय में यू तो अव्यवस्थाओं का अंबार है, भले ही जिले भर की व्यवस्थाओं को देखने वाले आला अफसर डिंडोरी से ही जिले भर की व्यवस्थाओं का संचालन करते हो पर यहां मनमानी और अव्यवस्थाओं का खुला मुजहरा हो रहा है।
जिला मुख्यालय के देवरा – मुड़की मार्ग पर नर्मदा पुल पर रविवार को हाट लगा नजर आता हैं। आम राहगीरों वाहन चालकों को आवाजाही में बेहद परेशानी उठानी पड़ती हैं। नर्मदा पुल पर एक ओर मवेशियों का खुला विचरण ऊपर से पुल पर दोनों ओर ठेले वाले और दर्जनों विक्रेताओं का जमावड़ा वाहनों के साथ साथ पुल से गुजरने वाले पैदल राहगीर, बुजुर्ग, महिलाओं के लिए मुसीबतें पैदा करता हैं। पर इन्हे नियंत्रित करने एवं रोकने की कोई कार्यवाही नहीं होने से अब नर्मदा पुल पूरी तरह से हाट में तब्दील होता जा रहा हैं।
जिला मुख्यालय में यातायात में आ रहे ऐसे व्यवधानों पर किसी भी तरह की रोक-टोक न होने का नतीजा है कि अवंती बाई चौक से लेकर नर्मदा पुल के ऊपर तक यातायात पूरी तरह से बाधित रहता है इसी तरह पुल पार देवरा तिराहा तक ठेले और दुकानदारों के मनमाने अतिक्रमण के चलते यातायात पूर्णतः प्रभावित रहता हैं।
आमजन को लगातार बढ़ती जा रही आवागमन की परेशानियों से अनभिज्ञ प्रशासन कब इन पर कार्यवाही करेगा, कैसे और कब इनको राहत दिलाई जा सकेगी इस पर लगातार सवाल खड़े ही हैं और फिलहाल न तो कोई कार्यवाही नजर आ रही है न ही लोगो को ये समझ आता की आखिर इसकी शिकायत करे तो कहां करे किस विभाग में जा कर अपनी परेशानी सुनाए।