“विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस” पर भाजपा का मौन जुलूस
जैन पेट्रोलियम पर प्रदर्शनी का अवलोकन किया
जनपथ टुडे,डिंडोरी, 14 अगस्त 2022, भारतीय जनता पार्टी जिला डिंडोरी द्वारा “विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस” पर नगर में मौन जुलूस निकाल कर देश के विभाजन के समय मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि दी। 14 अगस्त को जो देश का बंटवारा हुआ उस बंटवारे के दौरान नागरिकों के साथ में जिस प्रकार का कत्लेआम हुआ और महिलाओं के साथ जो अत्याचार हुए यह सारी घटनाक्रम हुई, उसको महसूस किया गया। यह घटनाक्रम आज नई पीढ़ी तक पहुंचाना हमारे इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन पर इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हमारी नई पीढ़ी इस इतिहास को ना भूलें, क्योंकि जो इतिहास भूल जाता है, वह अपनी धरोहर के साथ न्याय नहीं कर पाता हैं। इसलिए यह विभाजन विभीषिका दिवस पर उन घटनाक्रमों को जनमानस के मध्य पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से आज 14 अगस्त इस विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को नई पीढ़ियों के जेहन में पहुंचाने, उसका स्मरण दिलाने और क्या-क्या घटनाक्रम घटित हुआ यह मानस पटल पर पुनः स्थापित करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया। इस दौरान मौन जुलूस में शामिल सभी लोगों ने जैन पेट्रोलियम पर लगाई गई “विभाजन विभीषिका दिवस” की स्मृति पर विशेष प्रदर्शनी का अवलोकन किया और इस दिवस का स्मरण कर शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिले के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत, कार्यक्रम के प्रभारी अनुराग गुप्ता, महेश पाराशर, राहुल पांडे के साथ पार्टी के वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाशचंद जैन अशोक अवधिया, पूर्व विधायक दुलीचंद उरैती, के के सोनी, राजेंद्र पाठक, प्रभात जैन, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह तेकाम, भाजपा जिला महामंत्री अवध राज बिलैया, जय सिंह मरावी जिला उपाध्यक्ष सुशीला मार्को जिला मीडिया प्रभारी सुधीर दत्त तिवारी, सहित भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।