
चंद मिनटों की बरसात से सड़के बनी तालाब
डिंडोरी – जनपथ टुडे, 02,03,2020
डिंडोरी – विगत रात कुछ मिनटों की बरसात में ही बस स्टैंड के आस पास दरिया सा नजारा दिखाई दिया। रुचि स्वीट्स से लेकर अस्पताल परिसर तक लबालब पानी भरा दिखाई दिया, पानी की निकासी न होने से सड़क पर भरा पानी आने जाने वालों के लिए परेशानी का सवब बना |
गौरतलब है कि यह कोई पहली बार नहीं हुआ हैं बल्कि जरा सी बरसात होने से यहां का यही हाल होता हैं पर इस अव्यवस्था को सुधारने की कोई पहल करते कभी नगर पंचायत का अमला नहीं दिखा।





