मड़ियारास में डायरिया का प्रकोप, तीन की मौत, 6 का इलाज जारी

Listen to this article

दूषित जल से संक्रमण की आशंका

स्वास्थ्य अमला अंजान

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 18 अगस्त 2022, जनपद पंचायत डिंडोरी अंतर्गत ग्राम पंचायत मड़ियारास में डायरिया का प्रकोप तेजी से पैर पसार रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि संक्रमण से तीन ग्रामीणों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों लोग उल्टी दस्त से पीड़ित हैं। जिनमे से 6 बीमारों को इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक दूषित जल का सेवन संक्रमण का कारण साबित हुआ है। दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग को इस जानलेवा बीमारी की जानकारी नही है जो हैरत का विषय है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार से बुधवार तक तीन दिनों में गांव में उल्टी-दस्त से जहां तीन लोगों की मौत हो गई है वहीं आधा दर्जन लोग जिला अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। डायरिया फैलने की शिकायत लेकर ग्रामीण भी गुरुवार की दोपहर जिला अस्पताल पहुंचे और DPM को सूचना दी है। आनन-फानन में डीपीएम विक्रम सिंह ने HEALTH टीम गांव के लिए रवाना कर दी है।

जानकारी के मुताबिक डायरिया के लक्ष्ण मिलने पर राजकुमार ठाकुर 52 वर्ष को बुधवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद रुक्मणि उम्र 25 वर्ष, सुनीता उम्र 25 वर्ष, सरोज बाई उम्र 26 वर्ष, रामकली बाई उम्र 42 वर्ष सहित एक बच्चे को भी उल्टी दस्त की शिकायत होने पर गुरुवार की दोपहर जिला अस्पताल लाया गया है।मृतकों के नाम कल्लू सिंह, रमेश सिंह और फूला बाई बताये गये हैं।संक्रमण की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने गांव में मरीजो को चिन्हित कर परीक्षण शुरू कर दिया है। वहीँ PHE विभाग ने भी पानी के नमूने एकत्र करने कार्रवाई शुरू कर दी है। DPM विक्रम सिंह ने मड़ियारास गांव में डायरिया से एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है, जबकि दो की मौत को सामान्य मौत बतलाया है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000