PMआवास की राशि डकार गया कियोस्क संचालक
ZP अध्यक्ष ने कार्यवाही के लिए SP को लिखा पत्र
झनकी का मामला
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 18 अगस्त 2022, जिले में कियोस्क संचालकों द्वारा हितग्राहियों को आवंटित राशि में सेंधमारी की करतूत लगातार जारी है। ताजा मामला बजाग थाना अंतर्गत झनकी ग्राम का सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कियोस्क संचालक ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बुजुर्ग हितग्राही को आवंटित ₹45000 हड़प लिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कियोस्क संचालक के विरुद्ध FIR की मांग की है। शिकायत पत्र के मुताबिक ग्राम पंचायत झंनकी निवासी विसाहू सिंह उइके पिता सूरज को शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है। योजना के तहत विसाहू के खाते में 45000 की राशि आवंटित की गई थी।आवास निर्माण हेतु हितग्राही ने संबंधित कियोस्क संचालक नरवद निवासी झंनकी से संपर्क किया और डिवाइस में अंगूठा लगाकर राशि आहरण की प्रक्रिया का पालन किया। लेकिन कियोस्क संचालक नरवद ने सर्वर के काम नही करने की बात कहकर पैसा देने में असमर्थता जाहिर कर दी। यह सिलसिला लगातार 9 दिन तक चलता रहा लेकिन विसाहू को राशि नही दी गई। आखिरकार विसाहू को गांव के ही दूसरे कियोस्क संचालक संतराम से जानकारी प्राप्त हुई कि उसके खाता में आवंटित 45 हजार की राशि संपूर्ण रूप से आहरित कर ली गई है। इसके बाद ठगी के शिकार विसाहू ने नरवद को राशि आहरण के स्टेटमेंट दिखाकर अपनी राशि वापस करने की मांग की, लेकिन नरवद ने राशि देने से साफ इंकार कर दिया।
हालांकि सरकारी योजना के हितग्राही को ठगे जाने की जानकारी मिलते ही जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते ने SP संजय सिंह से मुलाकात करके कियोस्क संचालक के विरुद्ध कार्रवाई हेतु पत्र सौंपा है। ZP अध्यक्ष रुदेश परस्ते ने ग्राम पंचायतों में किसी भी गड़बड़ी और राशि गबन की शिकायत मिलने पर संबंधित के विरुद्ध फौरन ही कार्रवाई की चेतावनी भी जारी की है।