पंचायत भवन नहीं, आसमान के नीचे बैठने मजबूत जनता
ग्राम पंचायत सड़वाछापर
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 18 अगस्त 2022,
करंजिया जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत सड़वाछापर में पंचयात भवन नहीं होने से पीपल के पेड़ के नीचे हो रही है ग्रामसभा। ग्राम के लोगों को आज भी पंचायत भवन बनने का इंतजार है। पंचायत वासी अपनी समस्या के लिए सरपंच और सचिव के घरों के चक्कर लगाते है, क्योंकि पंचायत भवन न होने से और कोई स्थान नहीं है जहां ग्रामीण पंचायत संबंधी कार्यों के लिए जाए।
जिला पंचायत में लंबे चौड़े बजट के बाद और विकास कार्यों के लिए पंचायत को करोड़ों की राशि आवंटित की जाती है किन्तु ग्रामीणों के लिए एक पंचायत भवन का न होना, जनता की अपेक्षा है। इस ओर जनपद के अधिकारियों को गंभीरता से कार्यवाही करनी चाहिए ताकि पंचायत भवन का निर्माण हो सके और लोग भटके न।
अजय झारिया