जर्ज़र आँगनबाड़ी भवन, कभी भी हो सकता है हादसा

Listen to this article


अजय झरिया

जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 अगस्त 2022, जिला के करंजिया जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत उमरिया के पोषक गाँव कुटेली दादर में आँगनबड़ी की छत और भवन जर्ज़र है। छत से बारिश में पानी टपकता है जिससे बच्चों को बैठने के लिए तक स्थान नहीं रह जाता भी कभी भी दुर्घटना हो सकती है। आदिवासी बहुल जिले के इस आंगनवाड़ी केंद्र में बैगा जाति के बच्चे भी पढ़ने के लिए आते है।सरकार उन्हें आगे बढ़ाने के लिए विशेष राशि मुहहिया करता है फिर भी आज तक बैगा जाति के लोगो को और उन के बच्चों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। मजबूर है छोटे छोटे बच्चे पढ़ने को जर्ज़रआंगनवाड़ी भवन में अब देखने का विषय है कब तक होती है आंगनवाड़ी भवन की मरमत या रिपेरिंग।

सरपंच चुननी लाल रशिया प्रशासन से ग्राम में नए आगनवाड़ी भवन निर्माण की मांग कर रहे है। वहीं आगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमति किरण ठाकुर का कहना है कि आंगनवाड़ी भवन जर्ज़र है कभी भी गिर सकता है। मैंने इस कि जानकारी कई बार विभाग को दी है। फिर भी कोई कार्यवाही अब तक नहीं हो सकी है।

ग्रामीण जहां जर्जर भवन में बच्चों को भेजने से डरते है वहीं बच्चे भी भयभीत रहते है साथ ही कार्यकर्ता को भी किसी हादसे का अंदेशा बना रहता है। भवन की स्थिति बहुत जर्जर है और साफ तौर पर यह भवन बच्चों के उपयोग के काबिल तो नहीं दिखता जिस पर प्रशासन को कार्यवाही कर नए भवन में व्यवस्था करनी चाहिए।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000