घटिया मटेरियल से कराया गया अमृत सरोवर स्टॉप डैम का निर्माण, रिसाव जारी
भ्रष्टाचार और गुणवत्ताहिन निर्माण कार्यों की खुलने लगी पोल
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 27 अगस्त 2022, जिले में इस वर्ष कम हुई वर्षा को लेकर किसानों की चिंता पिछले दिनों हुई बरसात से जहां कुछ कम हुई वहीं तमाम भ्रष्ट अधिकारियों कर्मचारियों के कारनामों की कलई खुलने लगी पर भला हो बरसात का जो दो ही दिन में थम गई और शासन की अभिनव अमृत सरोवर योजना की जिले में लाज बच गई, किन्तु तब निर्माण एजेंसियों के कुछ कारनामों का खुलासा तो जरूर हो चला है। कुछ माह पहले मेहंदवानी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत केवलारदार के छापर नाला गिधलौडी में ₹ 30 लाख 63 की लागत से बनाए गए स्टाप डैम में दरार आने लगी है और बताया जाता है कि स्टाप डैम में रिसाव भी हो रहा है। विभागीय दस्तावेजों की माने तो उक्त अमृत सरोवर योजना के स्टाप डेम का कार्य पूर्ण हो चुका है जिसकी लागत लगभग 30 लाख रुपए है ग्रामीणों की माने तो निर्माण कार्य कथित ठेकेदारों की मर्जी से किया गया है जिसका निरीक्षण करने कभी कोई जनपद या आर ई एस के अधिकारी नहीं आए।
उक्त डेम के निर्माण के दौरान की गई गड़बड़िया उजागर होने लगी है जहां भरे गए पत्थर और साइड खुल रही है वहीं पानी का रिसाव और घटिया कार्य के टूटने फूटने की स्थिति उजागर हो रही है जिसकी जानकारी के बाद ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के सब इंजीनियर आरोप से पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं। किंतु पड़ताल से पता चला कि लापरवाही और गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य के चलते कई हिस्सों से पानी का रिसाव जारी है।
कार्य में गड़बड़ी को लेकर मेहंदवानी जनपद सीईओ को जानकारी दिए जाने पर उनके द्वारा जांच करवाने का आश्वासन दिया गया है किन्तु क्या कार्यवाही होगी इसको लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। हमारे प्रतिनिधि ने संबंधित सब इंजीनियर से चर्चा की तो वह किसी तरह की गड़बड़ी की बात मानने ही तैयार नहीं है जबकि कार्यस्थल की तस्वीरे सच उजागर करती है। संबंधित एस डी ओ से संपर्क फिलहाल नहीं हो सका है।
जिला पंचायत अध्यक्ष से कार्यवाही की जनापेक्षा
जिले में अमृत सरोवर योजना अन्तर्गत विगत दिनों संपन्न हुए निर्माण कार्यों में भारी भ्रष्टाचार और गुणवत्ताहीन निर्माण कार्यों के मामले लगातार उजागर होते रहे है और अब इनकी पोल भी खुलने लगी है किन्तु फिर भी प्रशासन अब तक पूरी तरह से मामलों पर पर्दा डालता ही नजर आ रहा है। ऐसे ने जिले के आमजन को नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष से इन सभी कार्यों का निरीक्षण कर ग्रामीणों की शिकायतों की जांच करवाकर भ्रष्ट और जिम्मेदार दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की अपेक्षा है।