
पिहरी लेने गए बैगा युवक, भालुओं के हमले से घायल
रूपेश सारीवान –
उपचार हेतु जबलपुर रिफर किया गया
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 6 सितंबर 2022, करंजिया अन्तर्गत गोपालपुर के ग्राम दलदल कपोटी के रहने वाले जेठू बैगा, पिता बिरसिह पिहरी खोजने जंगल में गए उनके साथ दस बारह लोग थे सब अलग अलग और दूर दूर थे जो पिहरी खोज रहे थे। इस दौरान छत्तीसगढ़ के अवरापानी के जगंल में जेठू पर अचानक तीन भालुओं ने हमला कर दिया, जिससे जेठू सिहं गंभीर रूप से घायल है, उनकी हालत बहुत खराब है। घटना सुबह लगभग 10 बजे की बताई जा रही है, घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग के अमले द्वारा घायल को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र करजिंया में उपचार हेतु ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जबलपुर मेडिकल हास्पिटल रेफर किया गया है।