नगरीय निकाय चुनाव- शक्ति ने ठोकी ताल, नंबर एक की कुर्सी पर नजर, समर्थकों के साथ दाखिल किया नामांकन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 10 सितंबर 2022, नगरीय निकाय चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया धीरे-धीरे जोर पकड़ रही है। इसके साथ ही चुनावी रंग धीरे-धीरे स्पष्ट होते नजर आ रहे हैं ।भारतीय जनता पार्टी ने जहां अभी तक 15 वार्डों के पार्षद उम्मीदवारों के नामों को लगभग गोपनीय बना रखा है। वहीं कांग्रेस धीरे-धीरे अपने पत्ते खोलना शुरू कर चुकी है।
इसी क्रम में डिंडोरी नगर परिषद की महत्वपूर्ण सीट वार्ड नंबर 1 से दबंग नेत्री शक्ति परस्ते ने अपने समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल कर चुनाव में अपनी दावेदारी ठोक दी है। बता दें कि शक्ति परस्ते पूर्व में भाजपा की दबंग नेत्री के रूप में जानी जाती थी। शक्ति परस्ते की मानें तो पार्टी ने पिछले 17 सालों में लगातार उनकी उपेक्षा की है। आदिवासी नेत्री होने के नाते उन्हें चुनाव में अपनी ताकत दिखाने का अवसर ही प्रदान नहीं किया गया। वर्तमान नगरीय निकाय चुनाव में श्रीमती परस्ते ने मूल पार्टी को दरकिनार करते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया और वार्ड नंबर 1 से चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही हैं। हालांकि वार्ड नंबर 1 की सीट अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है जो नगर परिषद में अध्यक्ष पद की प्रबल दावेदार भी बना सकती है।
फिलहाल दबंग नेत्री ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल कर दिया है जिसका जनता वोट के बाद भविष्य तय करेगी।
वार्ड क्रमांक 6 ने भी बगावत की सुगबुगाहट
नगर पंचायत डिंडोरी में भाजपा ने अभी अपने प्रत्याशियों की अधिकृत सूची जारी नहीं की है परन्तु प्रत्याशियों को संकेत जरूर मिलने लगे है। जिसके चलते कई वार्डो में असंतोष के स्वर सुनाई दे रहे है। वार्ड क्रमांक 6 में भी बाहरी प्रत्याशी थोपे जाने का विरोध भीतर ही भीतर पनप रहा है। टिकट वितरण के बाद यहां भी बगावत की संभावना है। इसी तरह कुछ और वार्डो में भी बगावत हो सकती है, जिसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ सकता है। हालाकि कुछ कांग्रेस से असंतुष्ट उम्मीदवार अपनी जमीन टटोल रहे है वहीं आप पार्टी और गोंडवाना पार्टी से भी कई प्रत्याशी संपर्क में है जो भाजपा और कांग्रेस का गणित बिगाड़ सकते है।
(प्रकाश मिश्रा)