एमडीएम की राशि निकालने के एवज में 10 हजार रिश्वत लेते हुए प्रधान पाठक रँगे हाथ पकड़े गए
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 12 सितंबर 2022, समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत चाँदरानी में माध्यमिक विद्यालय के प्रधान अध्यापक अरविंद पुशाम को एमडीएम की राशि निकालने के नाम पर 10 हजार रुपये की मांग की गई थी।
आवेदक मूलचंद के द्वारा पहली किस्त 5 हजार रुपये पहले दे दी गई थी शेष राशि सोमवार को देना तय हुआ था।सोमवार को समूह संचालक ने प्रधान पाठक को राशि दी उसी दौरान लोकायुक्त की टीम ने दबिश देते हुए अरविंद पुशाम को गिरफ्तार कर लिया ।
समूह से हर माह वसूल रहे थे 2 हजार रुपया
आवेदक मूलचंद ने बताया कि मां दुर्गा स्व सहायता समूह के द्वारा माध्यमिक शाला चाँदरानी में मध्यान्ह भोजन का संचालन किया जा रहा है, जिसमें माध्यमिक स्कूल में पदस्थ अरविंद कुमार पुशाम के द्वारा कहा जाता है कि बच्चो को मेनू के अनुसार भोजन मत दो, मुझे 2 हजार रुपये प्रतिमाह दो, यह राशि लंबे समय से वसूल रहे थे। नहीं तो समूह को काम से हटाने की धमकी देता था। इस बार मांग को बढ़ाते हुए दस हजार रुपये की मांग की जा रही थी,जिससे तंग होकर आवेदक ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी। लोकायुक्त की कार्यवाही जारी है।