शराब तस्करी में पकड़ा गया वाहन कांग्रेस नेत्री रंजीता धुर्वे का
डिंडोरी – जनपद टुडे, 03.03.2020
कल अवैध शराब ले जाते पकड़ाए थे युवक
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देर शाम विक्रमपुर चौकी अंतर्गत पकड़ी गई 5 पेटी शराब का मामला थाना शाहपुरा में दर्ज किया गया। स्कूटी क्रमांक MP 52-S-3411 से शराब ले जाई रही थी शराब ले जा रहे युवको के नाम रामेश्वर प्रसाद तिवारी पिता राजेंद्र प्रसाद निवासी जबलपुर व चंदन चौधरी निवासी नर्मदागंज डिंडोरी बताए गए हैं, दोनों आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया।
शाहपुर थाने में 2 मार्च 2020 को प्रकरण क्रमांक 69/20 अंतर्गत मामला दर्ज कर शराब की जप्ती बनाई जाने की खबर मिली है।
स्कूटी कांग्रेस नेत्री की
शराब की तस्करी में लिप्त वाहन, स्कूटी जिससे अवैध शराब ले जाते हुए दो युवकों को पुलिस द्वारा पकड़ा गया वाहन क्रमांक MP 52 – S – 3411 कांग्रेस नेत्री रंजीता धुर्वे के नाम से पंजीकृत है। इन युवकों के पास वाहन कैसे आया अब तक इसका खुलासा नहीं हो सका है। रंजीता धुर्वे कांग्रेस की नेत्री बताई जाती हैं पूरे मामले में उनके वाहन की संलिप्तता संदिग्ध है इस संबंध में उनसे फोन से चर्चा करने का प्रयास लिया गया किंतु उनके द्वारा फोन रिसीव न किए जाने से इस बात का पता नहीं लग सका कि आखिर में एक महिला नेत्री के वाहन का उपयोग अवैध शराब के कारोबार में क्यों और कैसे हो रहा था ? शराब की तस्करी करने वालों को महिला नेत्री का वाहन कैसे प्राप्त हुआ।
सूत्र बताते हैं कि इन दिनों जिले में शराब का अवैध कारोबार अधिक तेजी पकड़ रहा है, जहां होली के त्यौहार में बड़ी खपत को देखते हुए अवैध कारोबारी स्टॉक रेडी करने की जुगत में है वही 31 मार्च को आबकारी ठेकेदारों के ठेके की खत्म हो रही मियाद के चलते वह भी ज्यादा से ज्यादा शराब बेचने के लिए हर तरह के प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में पुलिस की और अधिक मुस्तैद होने की आवश्यकता है, ताकि अवैध शराब के कारोबारियों पर शिकंजा कसा जा सके।