
17 सितंबर को प्रधानमंत्री करेगे निःशुल्क रोजगार मूलक PVTG कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 16 सितंबर 2022, मध्यप्रदेश रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद् (मेपसेट) जन जातीय कार्य विभाग म.प्र. शासन द्वारा प्रायोजित अनुसूचित जनजाति वर्ग (ST) की विशेष जन जातियों (PVTG) हेतु प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ 17 सितम्बर 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वर्चुअल किया जाएगा।
विशेष पिछड़ी अनुसूचित जनजातियों (PVTG) हेतु तैयार कम्प्यूटर कौशल प्रशिक्षण केन्द्र शिवपुरी, मण्डला, शहडोल, डिण्डौरी, तामिया छिन्दवाड़ा का Virtual माध्यम से उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया जायेगा। इसी तारतम्य में डिण्डौरी जिले के ग्राम डांड विदयपुर (मुड़की) में स्थापित MAPCET PVTG कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन भी किया जायेगा।
देश की अग्रणी प्रशिक्षण एवं रोजगार प्रदाय संस्था आईसेक्ट जो कि विगत 37 वर्षो से कौशल प्रशिक्षण, व्यवसायिक प्रशिक्षण, उद्यमिता विकास एवं उच्च शिक्षा के क्षेत्र सफलतापूर्वक कार्य करती आ रही है के द्वारा आयोजित एवं मध्यप्रदेश रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद् (मेपसेट) जन जातीय कार्य विभाग, म.प्र. शासन द्वारा प्रायोजित अनुसूचित जनजाति वर्ग (ST) की विशेष जन जातियों (PVTG) हेतु निःशुल्क रोजगार मूलक कम्प्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा।
शुभारंभ कार्यक्रम में आईसेक्ट मुख्यालय से भानु प्रताप सिंह व डिंडोरी केन्द्र प्रमुख गौरव राजपूत उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण किट भी प्रदाय की जायेगी।