PVTG प्रशिक्षण केन्द्र का हुआ शुभारंभ

Listen to this article

मध्यप्रदेश रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद् (मेपसेट) जनजातीय कार्य विभाग म.प्र. शासन द्वारा प्रायोजित अनुसूचित जनजाति वर्ग (ST) की विशेष जन जातियों (PVTG) हेतु प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ

जनपथ टुडे, डिण्डौरी, 17 सितम्बर 2022, शनिवार को मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विशेष पिछड़ी अनुसूचित जनजातियों (PVTG) हेतु तैयार कम्प्यूटर कौशल प्रशिक्षण केन्द्र शिवपुरी, मण्डला, शहडोल, डिण्डौरी, तामिया – छिन्दवाड़ा का Virtual माध्यम से उद्घाटन किया गया। इसी तारतम्य में डिण्डौरी जिले के ग्राम डांड विदेयपुर (मुड़की) में स्थापित MAPCET – PVTG कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन भी माननीय प्रधानमंत्री द्वारा किया गया।

देश की अग्रणी प्रशिक्षण एवं रोजगार प्रदाय संस्था आईसेक्ट जो कि विगत 37 वर्षों से कौशल प्रशिक्षण, व्यवसायिक प्रशिक्षण, उद्यमिता विकास एवं उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सफलतापूर्वक कार्य करती आ रही है के द्वारा आयोजित एवं मध्यप्रदेश रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद् (मेपसेट), जनजातीय कार्य विभाग, म.प्र. शासन द्वारा प्रायोजित अनुसूचित जनजातिवर्ग (ST) की विशेष जन जातियाँ (PVTG) हेतु निःशुल्क रोजगार मूलक कम्प्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मध्यप्रदेश के अनुसूचित जनजातिवर्ग की विशेष पिछड़ी जातियाँ (बैगा सहरिया एवं भारिया) के शिक्षित युवाओ को रोजगार मूलक कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भूपेन्द्र यादव केन्द्रीय वनमंत्री, सुश्री पल्लवी जैन प्रमुख सचिव अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग, हरजिन्दर सिंह प्रबंध संचालक मेपसेट एवं परियोजना निदेशक कौशल विकास मप्र शासन सुधीर श्रीवास्तव महाप्रबंधक मेपसेट, जनजातीय विभाग उपस्थित रहे। वहीं प्रशिक्षण केन्द्र डिण्डौरी में जनजातिय विभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त बी.डी. सोनी, बंशबहोर द्विवेदी सहायक संचालक मानु प्रताप सिंह, के. एस. राजपूत, विनोद कांसकार एवं स्टाफ व छात्र / छात्रायें उपस्थित रहे।

वृक्षारोपण किया गया

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया एवं प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण किट प्रदाय की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन केन्द्र प्रभारी गौरव सिंह राजपूत के द्वारा किया गया।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000