अध्यापक शिक्षक हड़ताल को जिला पंचायत अध्यक्ष ने दिया समर्थन
जनपथ टुडे, 18 सितंबर 2022, आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के द्वारा लगातार चौथे दिन भी हड़ताल जारी रही। रविवार को धरना स्थल पुल पार, डिंडोरी जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते एवं उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू जितेंद्र बयोहार ने मुख्यमंत्री के नाम समर्थन पत्र आस जिला अध्यक्ष देवेंद्र दीक्षित को दिया।
उक्त समर्थन पत्र में अध्यापक संवर्ग की पुरानी पेंशन बहाली सहित 6 मांगों को जायज मानते हुए शीघ्र मांगें पूरी करने का समर्थन दिया। धरना स्थल पर समनापुर एवं मेहेंदवानी ब्लाक के अध्यापकों ने गीत संगीत द्वारा अपनी आवाज बुलंद की।
इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने अध्यापकों के समर्थन में कहा नवीन पेंशन योजना कर्मचारियों के साथ धोखा है जिसमे 700-2300 रुपये नाम मात्र की पेंशन मिलती हैं। कांग्रेस के प्रांतीय प्रतिनिधि रमेश राजपाल भी उपस्थित रहे। उक्त धरना प्रदर्शन को पेंशनर जिलाध्यक्ष फगुलाल गवले, मेहरा समाज जिलाध्यक्ष मायाराम व्योहार, व्याख्याता प्राचार्य संघ ए. के. जैन ने भी धरना स्थल पर अध्यापकों का समर्थन किया। रविवार को चौथे दिन डिंडोरी ब्लाक के सभी संकुलों से 300 अध्यापक शिक्षक उपस्थित रहे।