कुटिया में मृत लहूलुहान मिला साधु का शव
पुलिस ने किया अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 25 सितंबर 2022, (प्रकाश मिश्रा) करंजिया थाना क्षेत्र के बरनई ग्राम पंचायत के पोषक ग्राम भीम कुंडी में नर्मदा नदी किनारे कुटिया बनाकर रह रहे साधू का शव लहूलुहान मृत अवस्था में मिलने से गांव में दहशत का माहौल है। सूचना मिलने पर पहुची करंजिया पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर संदेहियों की तलाश जारी कर दी है।
ग्रामीणों ने दी पुलिस को, साधु मृत पड़े होने सूचना
करंजिया थाना प्रभारी हरिशंकर तिवारी ने बताया कि 23 सितंबर की रात ही ग्रामीणों द्वारा साधु के लहूलुहान और मृत होने की जानकारी दी गयी थी। पुलिस ने भीमकुंडी गांव में जाकर देखा तो साधु लहूलुहान होकर मृत पड़ा था। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक साधु तुलसीदास कई सालों से नर्मदा नदी किनारे कुटिया बनाकर रह रहे थे। कुछ ग्रामीण शाम को जब कुटिया पहुँचे तो साधु मृत पड़े थे शरीर से खून निकल रहा था। ग्रामीणों से पूछताछ के दौरान कुछ संकेत मिले है जिस पर पुलिस जाँच जारी है। फिलहाल शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिये करंजिया भिजवाया गया है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तलाश जारी कर दी गयी है।