आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष भरत पटेल का निलंबन, शिक्षकों में आक्रोश
आंदोलनरत अध्यापक शिक्षक संघ में आक्रोश जलाई निलंबन आदेश की प्रतियां
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 सितंबर 2022, ( प्रकाश मिश्रा) आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिले भर के शिक्षकों में भरत पटेल के निलंबन को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है। ज्ञात हो कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत आजाद अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ भोपाल में विभागीय मंत्रीगणों एवं अधिकारियों से चर्चा के लिए प्रयासरत हैं। इसी बीच शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक शिक्षक भरत पटेल को निलंबित करते हुए उन्हें जबलपुर मुख्यालय में उपस्थित होने के आदेश जारी किए हैं।
पिछले 12 दिनों से पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर नर्मदा पुल पार काली पट्टी बांध कर धरना प्रदर्शन कर रहे आजाद अध्यापक संघ ने प्रदेशाध्यक्ष के निलंबन आदेश की प्रति को जलाया, और नारेबाजी की।
नर्मदा पुल पर धरना प्रदर्शन कर रहे आजाद अध्यापक संघ के शिक्षकों को रविवार के दिन जबलपुर जिले के चारघाट प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक एवं प्रदेशाध्यक्ष भरत पटेल को जैसे ही जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित किया आंदोलनरत अध्यापक आक्रोशित हो गए और विरोध स्वरूप निलंबन आदेश की प्रतियां जलाकर विरोध जताया। आजाद अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष भरत पटेल के निलंबन की प्रति धरना प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों के पास पहुंच गई जिसके बाद संघ का विरोध और तेज हो गया।
आजाद अध्यापक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष शहीद खान ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष भरत पटेल शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रयासरत है। अधिकारियों से वार्ता करने भोपाल में अपने साथियों साथ डटे हैं और जबलपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबन आदेश निकाल दिया जो पूर्णतः गलत है। पुरानी पेंशन बहाली सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे अध्यापक शिक्षक संघ ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष भरत पटेल के निलंबन आदेश को वापस लेना पड़ेगा। शिक्षक अपनी जायज मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। धरना प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों की संख्या में अध्यापक संवर्ग के शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे।