समनापुर के देवेंद्र परस्ते,जिला विधिक सहायता अधिकारी बने
समनापुर से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर संघर्ष कर सफल हुए देवेन्द्र
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 30 सितंबर 2022, जिले के समनापुर निवासी डॉ. मानसिंह परस्ते व श्रीमती फूलवती के सुपुत्र देवेंद्र सिंह परस्ते को माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार “जिला विधिक सहायता अधिकारी, ज़िला -पन्ना” के रूप में पदस्थापना दी गई। उक्त जिले में अपनी शासकीय सेवाएं देते हुए प्रदेश के कोने-कोने में जिला डिंडोरी का नाम रोशन करते हुए हर्ष एवं गौरव की अनुभूति कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा समनापुर स्थित शासकीय बाजार टोला, शिशु मंदिर, शास. उत्कृष्ट और नवोदय विद्यालय (धमनगांव) आदि विद्यालयों से पूर्ण की। उच्चतर शिक्षा उन्होंने चंद्रविजय कॉलेज, डिंडोरी और नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी (NLIU), भोपाल से अर्जित की। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को सीमित संसाधनों के प्रयोग, मोबाइल और इंटरनेट से दूरी बनाने, बड़ों का आशीर्वाद, समय का सदुपयोग, कठोर मेहनत एवं ईश्वर में अडिग विश्वास आदि सद्गुणों को अपनाने की बात कही। उन्होंने घर से ही तैयारी करते हुए बिना किसी कोचिंग के इस उपलब्धि को हासिल किया है।