
खनूजा कॉलोनी दुर्गा उत्सव समिति में हवन भंडारा संपन्न
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 4 अक्टूबर 2022, खनूजा कॉलोनी दुर्गा उत्सव समिति में आयोजित दुर्गा उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में भजन, कीर्तन आरती का आयोजन लगातार चल रहा है।
मंगलवार को समिति में हवन सम्पन्न हुआ जिसमें सभी कॉलोनीवासी और श्रद्धालु शामिल रहे। तत्पश्चात कन्या भोजन के बाद भंडारा प्रारंभ हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। कॉलोनी की महिलाएं और बहनों ने आयोजन में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। बुधवार को शाम 5 समिति द्वारा मूर्ति विसर्जन हेतु कॉलोनी से चल समारोह निकाला जावेगा।

