समनापुर से जाताडोगरी तक सड़क की हालत खस्ता, लोनिवि को नहीं परवाह
वर्षों से परेशान है जनता – प्रशासन और प्रतिनिधि चुप
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 8 अक्टूबर 2022, समनापुर मुख्यालय से जाताडोगरी तिराहे तक सड़क खस्ताहाल हो चुकी है। महज 2.65 कि.मी. की दूरी तय करना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है। कहीं भी सड़क का नामों निशान नहीं दिखाई देता, कीचड़ से सराबोर इस सड़क पर वाहन चलाना कठिन है और प्रतिदिन इस सड़क पर दर्जनों वाहन दुघर्टनाओं का शिकार हो रहे है तब भी किसी को इसकी परवाह नहीं है।
लोगों की माने तो सड़क की देखरेख की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की है, सड़क पर हो चुके बड़े बड़े गङ्ढों को विभाग द्वारा मिट्टी से भर दिया गया है जो पानी के चलते कीचड़ में तब्दील हो चुके है। जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ती है, किन्तु महीनों से परेशान आमजन की कोई सुनने वाला नहीं है। विभाग में कई बार स्थानीय लोग शिकायत कर चुके है पर विभाग के अधिकारियों ने सुध तक नहीं ली।
जनप्रतिनिधियों का निकम्मापन
क्षेत्र में जनप्रतिनिधि चुनाव में बड़े बड़े दावे करते घूमते है। पर उन्हें इस तरह लोगों को रोज समस्या का सामना करते हुए देखने के बाद भी उनके द्वारा कोई प्रयास नहीं किया जाना उनकी प्रशासन के सामने क्या हैसियत है साफ़ करता है। क्षेत्र के तमाम जनता के प्रतिनिधि समस्या का कोई हल नहीं निकला पा रहे, क्षेत्र के दर्जनों जनप्रतिनिधि बेकाम और निकम्मे साबित हो रहे है। इस जर्जर मार्ग का किसी एक गांव से संबंध नहीं है बल्कि समनापुर विकासखंड मुख्यालय से लगभग 40 गांवों को जोड़ने वाला यह मार्ग, गौराकनहारी होता हुआ बजाग, पंडरिया से छत्तीसगढ़ तक जाता है, समनापुर से मवई मंडला और समनापुर से बोंदर होते हुए शहडोल और अमरकंटक जाने वाले इस मार्ग से हर रोज हजारों की संख्या में बड़े छोटे वाहन गुजरते है। तब भी विकासखंड मुख्यालय से ही सड़क जर्जर हालत में है और लोग वर्षों से संकट का सामना करते आ रहे है पर जिला प्रशासन को इसकी शायद खबर ही नहीं है। ऊपर से सड़क पर मुरम के नाम पर लाल मिट्टी भरे जाने से लोग बहुत अधिक परेशान हो रहे है।