नशा मुक्ति अभियान में पुलिस निभा रही महत्वपूर्ण भूमिका
पत्रकार वार्ता में एसपी संजय सिंह ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 11 अक्टूबर 2022, (प्रकाश मिश्रा) – पूरे प्रदेश भर में नशा मुक्ति को लेकर विशेष अभियान 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाए जा रहे हैं। शैक्षणिक संस्थाओं सार्वजनिक स्थलों से नशीले पदार्थों को दूर करना बच्चों एवं युवाओं को नशे की बुराइयों से बचाने के लिए जिला पुलिस टीम गठित कर शिक्षण संस्थान उसके आसपास के परिसरों सार्वजनिक स्थलों पर चिन्हित स्थानों पर लगातार कार्यवाही कर कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।
11 अक्टूबर को पुलिस कंट्रोल रूम में मीडिया से रूबरू होते हुए पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने बताया कि 2 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक नशा मुक्ति अभियान के तहत लगभग 181 लीटर शराब जप्त करते हुए 33 प्रकरणों पर कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही कोटपा एक्ट के तहत शैक्षणिक संस्थानों के आसपास 100 मीटर की परिधि में सिगरेट तथा तंबाकू के उत्पादों को वर्जित करते हुए 5 दुकानदारों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने बताया कि मादक पदार्थों के परिवहन पर भी पुलिस सख्त कदम उठा रही है अन्य राज्यों से मादक पदार्थ लेकर जिला से गुजरने वाले संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की सघन जांच की जा रही है। इसके अलावा नशा मुक्ति विशेष अभियान के अंतर्गत शहर के स्कूल एवं कालेजों में जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।