दिव्यांग बुजुर्ग को जंगली हाथियों ने कुचला, मौके पर मौत,

Listen to this article

पश्चिम करंजिया रेंज के किदरा बहरा का मामला
क्षेत्र में दहशत,

वन विभाग पर लापरवाही के आरोप

जनपथ टुडे, डिंडौरी, 12 अक्टूबर 2022, सात सदस्यों वाले जंगली हाथियों के उतपाती झुंड की चपेट में आने से मंगलवार की रात पश्चिम करंजिया वन रेंज अंतर्गत किदरा बहरा गांव निवासी दिव्यांग, 50 वर्षीय ग्रामीण की मौत हो गई। हिंसक हो चले हाथियों के दल ने नन्दू पिता ईतवारी बैगा, उम्र 50 साल को बुरी तरह कुचल दिया।जिसके चलते दिव्यांग बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया गया कि लकवाग्रस्त होने के कारण नंदू भाग नहीं पाया था और सबसे बडे वन्यजीव का शिकार हो गया। बताया गया कि छत्तीसगढ़ के जंगलों से सात हाथियों का झुंड एक बार फिर जिले की जंगलों में आमद दे चुका है। जो पिछले कई दिनों से करंजिया और बजाग के जंगल मे लगातार मूवमेन्ट कर रहा है, धान सहित अन्य फसल को नुकसान भी पहुंचा रहा है।

गौरतलब है कि विगत एक वर्ष से जिले में लगातार हाथियों की आमद बनी हुई है। इस दौरान जागरूकता के अभाव में कई इंसान इनके शिकार भी हो रहे हैं। वन विभाग पर भी लापरवाही बरतने के आरोप लग रहे हैं। दो माह पहले भी डिंडोरी वन रेंज के वासीदेवरी गांव के पास भी हाथियों के झुंड ने एक ग्रामीण महिला कमलावति पति प्रताप धारवे को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था। लगातार हाथी डिंडौरी जिले में हिंसक हो रहे हैं। घरों को तोड़फोड़ करने के साथ यहां रखे अनाज का भी भक्षण कर रहे हैं।फिलहाल धान की फसल पक कर तैयार है, ऐसे में हाथियों की आवक एक बार फिर बढ़ गई है। बताया गया कि वन विभाग के जिम्मेदार हाथियों के आने की जानकारी भी आसपास के गांव के लोगों को नहीं देते हैं। ऐसे में लोग सतर्क भी नहीं हो पाते और जान माल का नुकसान हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक मृतक को वन विभाग ने मुआवजा जारी कर दिया है और जंगली हाथियों पर निगरानी रखी जा रही है।बुधवार को SDM बलवीर रमण, SDO फॉरेस्ट SK शर्मा, तहसीलदार दिनेश बरकड़े सहित पुलिस, वन और राजस्व अमला गांव में पहुंचा और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश अधीनस्थों को जारी किये गये।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000