
बस ने मारी बाइक सवार को टक्कर, बाइक सवार गंभीर
रूपेश सारीवान :
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 18 अक्टूबर 2022, बजाग थाना क्षेत्र अन्तर्गत सैलवार में बस और बाइक की आमने सामने टक्कर से बाईक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बाइक चालक बेहोशी की अवस्था में है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाईक चालक अपने घर झापा टोला जुगदेई से गोरखपुर जा रहा था जिसका नाम गणेश पिता राम सिह कुशराम बताया जा रहा है। बस गोरखपुर से गोपालपुर जा रही थी तभी दोपहर लगभग 2 बजे बस चालक बाईक को टक्कर मार भाग गया, जिसे गोपालपुर पुलिस द्वारा चैकिंग लगाकर रोकाा गया चौकी प्रभारी प्रकाश श्रीवास ने बस को रोक कर पूछताछ की और बस गोपालपुर चौकी में खड़ी करा ली गई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ड्राइवर का नाम अधवेध पिता पहलाद सिह निवासी सिवनी संगम, थाना करनपढार है। पुलिस घटना घटना स्थल पर पहुंच चुकी है। घायल को उपचार हेतु भेजे जाने की व्यवस्था की जा रही है।