खबर का असर : बिना अनुमति बने छ: मंजिला भवन को तोड़ने नोटिस हुआ जारी
बिना अनुमति किए गए निर्माण को 24 घंटे में तोड़ने नगर परिषद ने जारी किया नोटिस
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 28 अक्टूबर 2022, जिला मुख्यालय के मुख्यमार्ग पर जगदम्बा मंदिर के बाजू में निर्माणधीन बहु मंजिला इमारत को लेकर तरह तरह की चर्चाएं जारी थी जहां एक ओर लोग परिषद के जिम्मेदार लोगों की मिलीभगत से अनुमति दिए जाने के आरोप लगा रहे थे वहीं बिना किसी अनुमति के निर्माण कार्य कराए जाने की चर्चा थी। उक्त निर्माण की लेकर सबसे पहले “जनपथ टुडे” ने दिनांक 23 अक्टूबर 2022, को ख़बर प्रकाशित की थी, जिस पर नगर परिषद सक्रिय हुआ और दिनांक 27 अक्टूबर 2022 को सीएमओ, नगर परिषद डिंडोरी द्वारा भवन निर्माण पर रोक लगाने तथा बिना अनुमति किए गए निर्माण को 24 घंटे में हटाने के आदेश जारी कर, भवन मालिक श्याम केशवानी, प्रकाश केसवानी पिता तीरथ दास के नाम नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस में तय मियाद के मुताबिक शुक्रवार की शाम तक अवैध निर्माण को हटाया जाना है, जो किसी भी स्थिति में संभव नहीं है। नोटिस में निर्देशित किया गया है यदि भवन मालिक उक्त अवैध निर्माण को नहीं हटाते तो यह नगर परिषद द्वारा हटाया जाएगा जिसका खर्च भवन मालिक को वहन करना होगा।
उक्त मामले में नगर परिषद की लापरवाही साफ उजागर होती है। जहां से मुख्य मार्ग पर कई महीनों से निर्माण कार्य जारी था किन्तु संबंधित अमले ने रोक नहीं लगाई। इसी तरह नगर में दर्जनों की संख्या में अवैध निर्माणों को लेकर चर्चा है किंतु नगर परिषद बेपरवाह, आंखे बंद किए हुए बैठा है। सूत्र बताते है कि कई अवैध निर्माण सरकारी भूमि और नालों तक पर कर लिए गए है। नगर परिषद को ऐसे निर्माणों के विरूद्ध भी मुहिम चलाना चाहिए।