हायर सेकेंडरी विद्यालय प्राचीन डिंडोरी में पुलिस ने पढ़ाया नशामुक्ति का पाठ

Listen to this article

निरोगी जीवन के लिये नशा मुक्ति को बतलाया जरूरी

अभियान को सफल बनाने पुलिस कर रही कोशि

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 29 अक्टूबर 2022, नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने की कवायद के तहत जिला पुलिस बल पूरा जोर लगा रही है। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन में जारी जागरूकता अभियान को पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम, SDOP डिंडोरी आकांक्षा उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डिंडोरी की टीम शैक्षणिक संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित कर नशा के विकार से दूर रहने की नसीहत दे रही है। इसी क्रम में शनिवार को शासकीय माध्यमिक शाला ग्राम रयपुरा में स्कूली बच्चे और ग्रामीणो को उपनिरीक्षक गंगोत्री तुरकर, प्रधान आरक्षक हरनाम सिंह,राजाराम आर्मो व आरक्षक देवेंद्र पटले द्वारा नशा मुक्ति के बारे में जागरूक किया गया और नशा के सामाजिक,आर्थिक, शारीरिक और मानसिक दुष्प्रभाव से अवगत कराया गया। इसी कड़ी में SDOP आकांक्षा उपाध्याय ने हायर सेकेंडरी विद्यालय प्राचीन डिंडोरी में पहुंच नशामुक्ति का पाठ पढ़ाया और नशामुक्ति से विकार मुक्ति की सीख दी है।

इस दौरान कोतवाली प्रभारी भूपेंद्र पेन्द्रों, उपनिरीक्षक राहुल तिवारी,स्वाति शर्मा उपस्थित रही। इस दौरान पुलिस ने बच्चों को प्रेरित किया कि वह समाज को नशा मुक्त करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। सभी बच्चे इसके लिए प्रयास करें और अपने परिवार को नशा मुक्त्‌ कर एक खुशहाल परिवार बनायें। परिवार के लोग यदि आपसे नशीले पदार्थ बीडी, सिगरेट, गुटखा, तबांकू आदि मंगवाते हैं, तो आप नहीं लाए एवं अपने बड़ों को समझाएं कि नशा नाश की जड़ है। सभी बच्चे इसके लिए प्रयास करें और अपने परिवार को नशा मुक्त्‌ कर एक खुशहाल परिवार बनाए।

यातायात जागरूकता के तहत थाना प्रभारी यातायात राहुल तिवारी ने अध्यनरत छात्र छात्राओं को समझाया की वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना कितना अनिवार्य है, बच्चों और उनके परिजनों को हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित किये एवं न पहनने पर वैधनिक प्रावधान के तहत चालान काटे जाने की जानकारी दी गई। छात्रों 18 वर्ष के बाद ही वाहन चलाने तथा लायसेंस के बिना वाहन न चलाने की समझाइस दिए,नशा मुक्त होकर वाहन चलाने की भी समझाइस दी गई।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000