कांग्रेस विधायक सहित जिला पंचायत अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते ने किया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम का विरोध

Listen to this article

जिला प्रशासन पर लगाया भेदभाव पूर्ण व्यवहार करने तथा भाजपा के एजेंट के रुप में कार्य करने का आरोप

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 1 नवम्बर 2022, (प्रकाश मिश्रा) मध्य प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन के द्वारा भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाए जाने कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों का अपमान करने का विरोध करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस सहित नगर परिषद के कांग्रेस समर्थित पार्षदगण और अन्य समर्थकों ने मंच के सामने ही जमीन पर बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि जिला प्रशासन सौतेला व्यवहार कर रहा है। भाजपा के इशारों पर भाजपा के एजेंट के रूप में कार्य कर रहा है। रूद्रेश परस्ते का कहना है कि जिला प्रशासन के द्वारा कार्यक्रम से संबंधित जो आमंत्रण कार्ड बनवाए गए हैं उनमें न तो नगर परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनीता सारस का नाम है ना ही जिला पंचायत उपाध्यक्ष अंजू व्यौहार का नाम है उसके अलावा ऐसे जनप्रतिनिधि और समाजसेवी जो सदैव आम जनता के लिए संघर्ष करते रहते हैं उनका जानबूझकर अपमान किया गया है। अपनी मांगों को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष अपने साथियों के साथ धरने पर बैठ गए हैं।

इसी बीच डिंडोरी एसडीएम बलबीर रमन उनके पास पहुंचे और उन्हें मंच पर आने के लिए आमंत्रित किया किंतु जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ बाद में पहुंचे डिंडोरी विधायक ओमकार मरकाम ने इसे जिला प्रशासन की तानाशाही करार देते हुए उनके अनुरोध को ठुकरा दिया।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000