16 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत आशा उषा कार्यकर्ताओं से मिले SDM

Listen to this article

काम में लौटने की दी समझाइश

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 17 नवम्बर 2022, गुरुवार की दोपहर डिंडोरी एसडीएम बलबीर रमन ने जिला मुख्यालय में अपनी 16 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनरत आशा – उषा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। आशा उषा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों के संबंध में एसडीएम बलवीर रमण को अवगत कराया।

एसडीएम ने आशा कार्यकर्ताओं को समझाइश देते हुए कहा कि आपकी जो मांगे हैं वह शासन स्तर पर निराकृत की जाएंगी फिलहाल आप लोगों को अपने काम पर वापस लौट कर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए। एसडीएम ने आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा सौंपे ज्ञापन को शासन स्तर तक पहुंचाने तथा शासन स्तर से होने वाले निर्णय से आशा कार्यकर्ताओं एवं पर्यवेक्षकों को अवगत कराने की बात कही।

ज्ञात हो कि विगत 14 नवंबर से 19 नवंबर तक आशा कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक प्रदेश व्यापी हड़ताल पर हैं। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिक्षा एवं अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000