बुड़रूखी पंचायत के रोजगार सहायक से गवन की राशि वसूलने और कार्यवाही की मांग
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 29 नवम्बर 2022, बुड़रूखी ग्राम के निवासी जागेश्वर प्रसाद राठौर ने जिला कलेक्टर को लिखित शिकायत देकर पंचायत के रोजगार सहायक खुमान सिंह ठाकुर के विरूद्ध जनपद द्वारा गठित जांच दल ने दोषी पाया था, जिसके पश्चात जनपद पंचायत समनापुर के द्वारा उनके विरूद्ध गवन की राशि की वसूली व सेवा समाप्ति हेतु जिला पंचायत को पत्र प्रेषित किया गया था किन्तु अब तक उसके विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिससे रोजगार सहायक के हौसले अब और अधिक बढ़ गए है और पंचायत की राशि का बन्दरबांट कर शासकीय राशि स्वयं के उपयोग में ले रहा है वहीं ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ देने में भेदभावपूर्ण कार्यवाही उक्त पंचायत कर्मी द्वारा अंजाम दी जा रही है। जिससे ग्रामीणजन परेशान है। आक्रोशित ग्रामीणों और नियमानुसार पंचायत की शासकीय प्रक्रिया के संचालन हेतु आवश्यक है कि जनपद पंचायत के द्वारा जांच के आधार पर उक्त कर्मी के विरूद्ध कार्यवाही की अनुशंसा के अनुसार कार्यवाही करते हुए उसे पद से प्रथक करते हुए वसूली की कार्यवाही की जावे।