गोपालपुर और चकमी में कलेक्टर ने लगाई चौपाल, ग्रामीणजन कर रहे सराहना
बैगा महिलाओं का किया सम्मान, जमीन पर लगाई बैठक
सभी जनप्रतिनिधियों का टीका लगाकर किया सम्मान
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 30 नवम्बर 2022, करंजिया जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायत गोपालपुर और ग्राम पंचायत चकमी में कलेक्टर विकास मिश्रा ने बुधवार को सुबह चौपाल कार्यक्रम में पहुंच कर स्थानीय लोगों के बीच पहुंचकर उनकी कठिनाइयों को जाना। जिला कलेक्टर के सहज व्यवहार से ग्रामीण बेहद खुश दिखाई दिए और उन्होंने कलेक्टर विकास मिश्रा को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। इस दौरान आजीविका मिशन द्वारा निर्मित पानी टंकी जो फिल्टर युक्त है, उसका निरीक्षण किया और कलेक्टर ने खुद पानी पीकर देखा और सभी को समझाइश दी कि यही पानी पिया करे। यह पानी बिसलेरी बॉटल से भी अच्छा है।
हितग्राहियों ने वहां पर बताया कि कोई हमारा राशन कार्ड नहीं बना है, पात्रता पर्ची नहीं बनी है। किसी को राशन नहीं मिला सभी की समस्या का निराकरण करने के लिए शनिवार को कैंप लगाने का निर्देश दिया। सीईओ, करंजिया द्वारा शनिवार को कैंप लगाकर के सभी समस्या का निराकरण करने की जानकारी लोगों को दी गई।
जिला कलेक्टर ने आमजन से कहां की किसी नए काम की मांग नहीं करे, पहले जो समस्य है उसका निराकरण किया जाए, पहले हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ सही लोगों को बिना परेशानी के मिले इसका प्रयास किया जावे।
महिलाओं का किया सम्मान, शराब छोड़ने वाले को पुष्प गुच्छ देकर दिलाई शपथ
कलेक्टर के स्वागत के लिए जो पुष्प गुच्छ और माला तैयार की गई थी वे उन्होने बैगा महिलाओं को भेंट की वहीं सरपंच और मुकद्दम का टीका लगाकर स्वागत भी किया। इस दौरान ग्राम सभा में शराब छोड़ने की शपथ करने वाले युवक का भी जिला कलेक्ट र ने तिलक लगा कर स्वागत किया और हाथ मिलाकर उसकी प्रसंशा की। इस दौरान जिला कलेक्टर ने स्वय लोगों के बीच जमीन में बैठकर चौपाल ने चर्चा करते रहे।
कलेक्टर की सहजता की हो रही प्रसंशा
जिला कलेक्टर विकास मिश्रा सुबह ही गोपालपुर पहुंच गए और उन्होंने सभी के साथ सहजता से व्यवहार करते हुए महिलाओं का सम्मान किया और साथ बैठकर चर्चा की जिससे ग्रामीण बहुत खुश नज़र आए। जहां छोटे अधिकारी कर्मचारी भी लोगों के बीच नहीं बैठना चाहते वहां जिला प्रमुख के साथ बैठ और सम्मान पा कर ग्रामीण बहुत खुश नज़र आए। क्षेत्र में कलेक्ट र विकास मिश्रा के प्रयास और व्यवहार को लेकर चर्चा जारी है लोगों का मानना है कि इस क्षेत्र में दूसरे कलेक्टर जो जनता के बीच पहुंचे है और लोगों की समस्याओं को सुना है। स्थानीय लोगों को अपेक्षा है कि जिला प्रमुख के निर्देशों के बाद स्थानीय अमला ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करेगे।
बैंक बी सी गड़बड़ी नहीं करे
जिला साहब ने बैंक बीसी के द्वारा भोले भाले, अशिक्षित लोगों, मजदूरों आदि से अंगूठा लगवा कर पैसा निकाल लिया जाता है। जिस पर प्रशासन गंभीर है और ऐसी शिकायतों पर सख्त कार्यवाही की बात कही। इस समस्या के लिए सी ईओ को विशेष ध्यान देने और समस्त बीसी की बैठक लेकर उन्हें सख्ती से समझाने कि वे ऐसी हरकत न करें, नहीं तो कठोर कार्यवाही की जावेगी।