“पेसा एक्ट” के प्रचार प्रसार के लिए डिंडोरी जनपद ने तैयार किया गीत
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 1 दिसंबर 2022, प्रदेश सरकार द्वारा पिछले दिनों लागू किए गए पेसा एक्ट के प्रचार प्रसार को लेकर सरकार सम्पूर्ण प्रयास कर रही है ताकि लोगों को एक्ट की जानकारी दी जा सके और लागू किए गए प्रावधानों से आमजन को जागरूक किया जा सके।
इसी क्रम में जिला कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन एवं गणेश पांडे सीईओ जनपद पंचायत डिंडोरी के मार्गदर्शन में पेसा एक्ट की जानकारी पर आधारित “थीम सॉन्ग” तैयार किया गया है। जिसके माध्यम से जिले में इसका प्रचार प्रसार किया जावेगा।
इस गाने के गीतकार राजकरण मरावी है जो कि डिंडोरी जनपद कार्यालय में पंचायत समन्वयक अधिकारी (PCO) के पद पर कार्यरत है, साथ ही संगीतकार के रूप में बालकृष्ण (टीटू) परस्ते सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO) ने अपना योगदान देकर इसका निर्माण किया है। गौरतलब है कि बाल कृष्ण परस्ते गीत – संगीत से खासा जुड़ाव रखते है और उनके द्वारा मंचो पर भी अपनी प्रस्तुति दी जाती रही है। इस गीत का निर्माण पूरी तरह से जनपद पंचायत डिंडोरी के द्वारा किया गया है जिसकी सभी सराहना कर रहे है।