कांग्रेस नेत्री चंद्रकला परस्ते निर्दोष साबित
प्रथम श्रेणी सत्र न्यायालय का फैसला
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 दिसंबर 2022, जिले के एक बहुचर्चित मामले में प्रथम श्रेणी सत्र न्यायालय ने अपना निर्णय सुनाते हुए कांग्रेस की नेत्री पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस व पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती चंद्रकला परस्ते के प्रकरण में अपना निर्णय सुनाते हुए उन्हें सभी आरोपों से मुक्त कर निर्दोष घोषित किया है। गौरतलब है कि चंद्रकला परस्ते के ऊपर गंभीर धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था और उन्हें माननीय उच्च न्यायालय से जमानत लेनी पड़ी थी। उनके प्रकरण के पूर्ण विचारोपरांत माननीय न्यायालय ने पाया कि श्रीमती चंद्रकला परस्ते के ऊपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है और अभियोजन अपने आरोपों को सिद्ध करने में पूर्णता असफल रहा है।
इस महत्वपूर्ण निर्णय को सुनने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए श्रीमती चंद्रकला परस्ते कहा उन्हें आरंभ से ही देश की न्याय व्यवस्था, न्यायपालिका पर पूरा विश्वास था इसलिए मैंने भागने के बजाय अपने सच के सहारे दृढ़ता के साथ सभी परिस्थितियों का सामना किया और अंत में सत्य की जीत हुई और मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचने वालों की हार हुई है। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे न्याय मिला और मुझे किसी के प्रति कोई दुराग्रह या गुस्सा नहीं है फिर भी एक अपील अपने विरोधी राजनीतिक साथियों से करना चाहती हूं। राजनीति में प्रतिस्पर्धा स्वाभाविक है पर इस स्तर तक नहीं उतारना चाहिए कि इंसानियत शर्मसार हो जाए, मैंने पहले ही कहा था कि ये मेरे विरुद्ध गंभीर राजनीतिक षडयंत्र है। इस षडयंत्र के सहारे जो मेरा राजनीतिक जीवन समाप्त करना चाहते थे उनके लिए मेरा यही संदेश है मेरी जन सेवा पूर्व की तरह चलती रहेगी और मेरी सक्रियता और बढ़ेगी, सभी सकारात्मक सोच के साथियों के साथ मिलकर जिले की जनता की सेवा जारी रहेगी। श्रीमती चंद्रकला ने विपरीत परिस्थितियों में साथ देने वाले अपने सभी साथियों का बहुत आभार व्यक्त करते हुए कहा – हम तो गर्दिश से निकलते ही सँवर जाएंगे…
वो जो नज़रो से गिरें हैं वो किधर जाएंगे..?