
डिंडोरी के युवा पत्रकार भीमशंकर को सम्मान
जनपथ टुडे, मार्च 5,2020, डिंडोरी, पत्रकारिता में बेहतर काम को प्रोत्साहित करने स्थापित भुवनभूषण देवलिया स्मृति राज्य स्तरीय पत्रकारिता सम्मान अलंकरण, इस वर्ष महाकौशल अंचल के डिण्डौरी जिले के युवा पत्रकार भीमशंकर साहू को दिया जाएगा। भीमशंकर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के 2016 बैच के एमजेएमसी हैं। रायपुर में दैनिक भास्कर से कैरियर की शुरूआत करने के बाद उन्होंने राज्यो या देश की राजधानी में कैरियर बनाने के बजाय अपने जिले में पत्रकारिता करने का फैसला किया ताकि अपने जिले की जनता के हित की पत्रकारिता कायम रहे। वे वर्तमान में ई टीवी भारत के न्यूज़ कंट्रीब्यूटर हैं।
देवलिया जी ने भी राजधानियों का मोह करने के बजाए आंचलिक पत्रकारिता को ही आजीवन अपनाए रखा। अलबत्ता उनके शिष्य पत्रकारिता में प्रदेश से राष्ट्रीय स्तर पर भी पत्रकारिता में स्थापित हैं।
भीमशंकर साहू को जिले के सभी पत्रकारों ने भी बधाई दी है, जनपथ टुडे की और से भी उन्हें शुभकामनाए प्रेषित की जाती है।