आर्दश महाविद्यालय में आयोजित हुआ वीर बाल दिवस, गुरु पुत्रों की शहादत को किया नमन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 29 दिसंबर 2022, उच्चशिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय आदर्श महाविद्यालय डिंडोरी में वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का नेतृत्व प्राध्यापक तरुण राठौर और डॉ प्रशांत तिवारी व अन्य प्राध्यापक एवं सहायक अध्यापक द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ सुल्तान सिंह धुर्वे, डॉ हीरा सिंह,लाइब्रेरी प्रभारी मूलचंद साहू सहित सभी प्राध्यापकगण मौजूद रहे। इस अवसर पर शिक्षकों ने सिखों के 10 वें गुरु गोविंद साहब के पुत्रों द्वारा मुगलों से किये गये संघर्ष और बलिदान की वीर गाथा से विद्यार्थियों को अवगत कराया और प्रेरणा लेने की सीख दी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस आयोजित करने संबंधी घोषणा इसी साल जनवरी में सिखों के 10 वें गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर की थी। PM मोदी ने इसकी घोषणा करते हुए इसे गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि बताया था। इसी तारतम्य में आदर्श महाविद्यालय में वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया।