
स्कॉलरशिप घोटाले पर तीन दिन में कार्यवाही नहीं हुई तो कलेक्ट्रेट का घेराव होगा : रुदेश परस्ते
-
प्रशासन के दोहरे रवैए पर जि.पं. अध्यक्ष का निशाना
-
बड़े घोटालों पर दिया जा रहा संरक्षण
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 6 जनवरी 23,जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते ने जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर दोहरे मापदंड अपनाए जाने के आरोप लगाते हुए आदिवासी विकास विभाग में हुए 2 करोड़ के स्कॉलरशिप घोटाले के दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। जारी पत्र में रुदेश परस्ते ने कहा कि जिले में वर्तमान समय मे घोटालों पर प्रशासन की कार्यवाही देखकर प्रशासन का दुहरा रवैया नजर आ रहा है। एक तरफ मात्र 200 रुपया की रिश्वत की शिकायत पर धान खरीदी करने वाले एक सर्वेयर के विरुद्ध पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कर दी जाती है। दूसरी तरफ आदिवासी विभाग में 2 करोड़ की स्कॉलरशिप घोटाले के संबंध ने पुख्ता प्रमाण होने के बाबजूद मामला दर्ज नही कराया जाता है।जिससे प्रशासन की रीति नीति में साफ तौर पर अंतर दिख रहा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते ने प्रशासन के दोहरे मापदंड को निशाने पर लेते हुए जिला प्रशासन को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आगामी 3 दिन में छात्रवृत्ति घोटाले पर संबंधित लोगों के विरुद्ध निष्पक्ष रूप से कार्रवाई नही की जाती तो जिले के समस्त विद्यार्थियों के साथ वे कलेक्ट्रेट का घेराव कर, आंदोलन करेंगे।