नर्मदा जन्मोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
28 जनवरी को धूमधाम से मनाई जाएगी नर्मदा जयंती
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 11 जनवरी 23, (प्रकाश मिश्रा,) मां नर्मदा के पावन उद्गम स्थल अमरकंटक के बाद पहले बड़े पड़ाव के तट पर बसे डिंडोरी नगर में नर्मदा प्रकटोत्सव को लेकर तैयारियों का सिलसिला जारी हो चुका है एक ओर जहां नगरीय प्रशासन और जिला प्रशासन नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। वही नर्मदा के दोनों तरफ घाटों में साफ-सफाई का दौर भी लगातार जारी है । जिला प्रशासन के द्वारा मैया प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक रविवार को अलग-अलग विभागों और समाजसेवी संस्थाओं तथा आम नागरिकों के द्वारा सफाई अभियान निरंतर चलाया जा रहा है।
वाचनालय में संपन्न हुई बैठक
11 जनवरी को नर्मदा जन्मोत्सव में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के लिए नगर परिषद के वाचनालय सभा कक्ष में नगर के वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों युवाओं पत्रकार बंधुओं तथा नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई । बैठक में नगर परिषद की अध्यक्ष सुनीता सारस ने नर्मदा प्रकट उत्सव को लेकर तैयारियों का जहां विवरण दिया वहीं बैठक में उपस्थित अन्य लोगों ने भी अपने अपने सुझाव रखे। बैठक में तय किया गया कि प्रति वर्ष अनुसार नर्मदा जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था पूर्णता सुचारू और व्यवस्थित रखने के लिए यातायात विभाग को जरूरी दिशानिर्देश दिए जाने के लिए चर्चा की गई। इसके साथ ही नगर में सुंदरीकरण घाटों की साफ-सफाई एवं प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर परिषद ने ली है। बैठक में यह भी तय किया गया है कि नर्मदा जन्मोत्सव को तीन दिवसीय मेले का स्वरूप प्रदान किए जाने हेतु सर्व सहमति बनी। ज्ञात हो कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डिंडोरी प्रवास के दौरान तीन दिवसीय नर्मदा उत्सव मनाने का ऐलान किया था। आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए भी बैठक में चर्चा की गई जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विविध कार्यक्रमों के आयोजन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। आज की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार विस्तृत रूपरेखा की तैयारी हेतु आगामी समय में एक और जरूरी बैठक आयोजित की जाएगी जिसके बाद कार्यक्रमों को अमलीजामा पहनाया जाएगा।
नगर की जनता से अपील
बैठक में सम्मिलित सभी वर्ग के लोगों ने नर्मदा जयंती के उत्सव को भव्यता प्रदान करने के लिए स्वमेव कार्यक्रमों से जुड़कर आगे बढ़कर साज सज्जा अपने-अपने घरों में करने का आह्वान किया गया है। बैठक में कहा गया है कि नगर की जनता अपने अपने घरों के पास साफ सफाई करें लिपाई पुताई कर स्वच्छ वातावरण तैयार करें। अपने घरों में सजावटी लाइट लगाए, बैनर और फ्लेक्स के माध्यम से स्वागत हेतु व्यवस्था करें तथा नर्मदा जयंती के दिवस अपने घरों में घी के दीपक प्रज्वलित कर अपनी भक्ति एवं नर्मदा के प्रति अपने विशेष लगाव को प्रकट करें।