जल्दाबौना में अनुभूति कैंप सम्पन्न
विद्यार्थियों ने जंगल के संरक्षण की ली शपथ
वन और वन्यजीव के महत्व पर हुई चर्चा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 19 जनवरी 23, वन परिक्षेत्र बजाग अंतर्गत वन ग्राम बौना के जंगल में गुरुवार को अनुभूति कैम्प का आयोजन वन विभाग और सरकारी स्कूल प्रबंधन के सहयोग किया गया। वनग्राम जल्दा और बौना के छात्र छात्राओं ने अनुभूति कार्यक्रम में वन और वन्यजीव संरक्षण की शपथ ली है। इस दौरान वन अधिकारियों ने विद्यार्थियों को वनक्षेत्र का भ्रमण करवाया गया और वनों से संबंधित विभिन्न जानकारियां देते हुए वनों के प्रति जागरूक किया गया।वन अमले ने ने छात्र छात्राओं को वन और वन्यप्राणियों के साथ सकारात्मक रवैया अपनाने हेतु प्रेरित भी किया।
गौरतलब है कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को सयुंक्त वन प्रबंधन, वन विभाग के कार्य, प्राकृतिक वातावरण में जीव और पक्षी दर्शन, विभिन्न प्रकार के वृक्षों की पहचान, उनके वैज्ञानिक नाम तथा औषधीय गुण से अवगत कराना है। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान चित्रकला प्रतियोगिता, पर्यावरण से संबंधित गीत के माध्यम से छात्राओं के ज्ञान को परखा जाता है। बालक बालिकाओं में वनों के विषय में जानकारियों से संबंधित प्रश्नों की प्रतियोगिता की आयोजित कर सही जवाब और जानकारी देने वाले छात्रों तथा चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करना भी कार्यकम का हिस्सा है।
अनुभूति कैम्प के माध्यम से वन अमले ने विद्यार्थियों को बतलाया कि वन तथा वन्य जीवन का संरक्षण आवश्यक है, क्योंकि वन अनेक प्रकार के पौधे, जीव जंतु तथा अन्य वन्य-जीवों के लिए आवास प्रदान करते हैं। इससे पारिस्थितिक संतुलन बना रहता है तथा सभी को अच्छा जीवन प्राप्त होता है। जानकारी में बतलाया गया कि जंगल जैव-विविधता तथा आनुवांशिक संसाधनों का संरक्षण करते हैं।
जिससे वन्य जीवों की सामान्य तथा संकटग्रस्त प्रजातियों को उनके प्राकृतिक वातावरण में सुरक्षित आवास उपलब्ध होता है तथा उन्हें लुप्त होने से बचाया जाता है। कार्यक्रम में रेंजर अभिषेक सिंह, डिप्टी रेंजर अजय मुकुंद पोल, वन रक्षक शोभित वनवासी, अमृत मसराम,मेवालाल उइके, मनोज टिक्का, वन समिति अध्यक्ष नान सिंह और अरविंद पड़वार शामिल रहे।