रेंजर अमरपुर के विरूद्ध लगे जातिगत भेदभाव के आरोप

Listen to this article

F.I.R. की मांग को लेकर कोतवाली पहुंचा वन कर्मचारी संघ

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 20 जनवरी 23, सामान्य वन मंडल डिंडोरी अंतर्गत परिक्षेत्र अमरपुर में तैनात वन परिक्षेत्र अधिकारी मयंक पांडे पर जातिगत भेदभाव और सार्वजनिक तौर पर अभद्र भाषा का उपयोग और बेज्जती करने का आरोप लगाते हुए उनके ही मातहत बैगा जनजाति के वीट गार्ड गंगा राम मरावी ने पुलिस थाने में लिखित शिकायत की है। आवेदक ने अधिकारी पर जातिगत टिप्पणी करने और प्रताड़ित किए जाने के आरोप लगाए है। गंगाराम मरावी पिता स्व. दुकलू सिंह मरावी वन रक्षक वन परिसर भानपुर विकासखण्ड अमरपुर जिला डिण्डौरी में पदस्थ हूँ। दिनांक 16 जनवरी 2023 को ग्राम सिधौली कक्ष क्रमांक 285 वन परिक्षेत्र अमरपुर का अनुभूति का द्वितिय कार्यक्रम आयोजित किया गया था, कार्यक्रम के उपरात वन परिक्षेत्र अधिकारी मंयक पाण्डेय द्वारा सभी कर्मचारियों को एकत्र कर दूसरे दिन से वानिकी कार्यक्रम कराने को निर्देशित किया गया, उसी दौरान मुझे, वहां उपस्थित सभी कर्मचारियों के समक्ष सार्वजनिक रूप से अभद्र गाली गलौच कर मुझे अपमानित करते रहे। सभी कर्मचारियों को उंगली दिखाकर कहा कि अब सभी से गाली गलौच कर ही बात करूंगा जैसा पहले के रेंजर बात करते रहे मैं भी करूंगा। इस तरह मैं सभी स्टाप के सामने चुपचाप सर सर करता रहा लेकिन अनावेदक ने गाली गलौच करना जारी रखा।

यह कि अनावेदक जब से अमरपुर परिक्षेत्र में पदस्थ हुए है सभी आदिवासी कर्मचारियों के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाते है।

उक्त घटना के समय धनीराम धुर्वे वनपाल, परिक्षेत्र सहायक इन्द्र सिंह मार्को वन रक्षक, किशन सिंह धुर्वे वन रक्षक माधव मरावी वन रक्षक, रमेश सिंह धुर्वे वन रक्षक, जय सिंह धुमकेती, वन रक्षक सुनील कोरी, वन रक्षक, दीप कुमार सोनवानी वन रक्षक, हीरा सिंह सरौतें वन रक्षक, शिवकुमार मरावी वन रक्षक, पंकज साहू वन रक्षक, अनुरूद्ध पाण्डेय वन रक्षक आदि मेरे साथी कर्मचारी स्टाफ उपस्थित रहे जिन्होने देखा और सुना है। परिक्षेत्र अधिकारी का व्यवहार कर्मचारी स्टाफ के साथ ठीक नहीं है। यह कि मैं उक्त घटना के बाद से मानसिक रूप से क्षुब्ध हूँ सार्वजनिक रूप से अपमानित करना तथा जातिगत अपमानित करने के कारण मुझे बहुत ठेस पहुंची है। अतः मै आरोपी अधिकारी के विरूद्ध अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही चाहता हूँ।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000