
नर्मदा पुराण की अविरल बह रही धारा
आज पूर्णाहुति व विशाल भंडारा का होगा आयोजन
जनपथ टुडे, शहपुरा, 20 जनवरी 23, जनपद पंचायत शाहपुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत लालपुर स्थित कन्हैया संगम के दक्षिण तट पर नर्मदा पुराण व पंच कुंडी यज्ञ का आयोजन भगत गिरी बच्चों महाराज के संरक्षण एवं श्याम गिरी जी महाराज के मार्गदर्शन एवं भक्तजनों के सहयोग से हो रहा है उक्त आयोजन 13 जनवरी से प्रारंभ होकर 1 जनवरी को पूर्णाहुति व विशाल भंडारे के साथ समाप्त होगा आयोजन में कथावाचक पंडित मुकेश तिवारी के द्वारा नर्मदा पुराण का वाचन किया जा रहा है नर्मदा पुराण पंच कुंडी महायज्ञ में हजारों की संख्या में श्रद्धालु आकर लाभ कमा रहे हैं। उक्त आयोजन में भागीरथ गौतम के द्वारा जाप का कार्य किया जा रहा है।
भगत गिरी श्याम की गिरी महाराज के द्वारा आज समाप्त होने वाले नर्मदा पुराण एवं पंच कुंडी महायज्ञ के भंडारा में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ लेने अपील की गई है।