वन समितियों को दी पेसा एक्ट की जानकारी,तेंदूपत्ता समितियों को कराया अवगत

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 जनवरी 23, जिले में कार्यरत वन समितियों को वन विभाग द्वारा पेसा एक्ट के प्रावधानों से अवगत कराया जा रहा है। इसी कड़ी में गत दिवस बजाग और दक्षिण समनापुर रेंज अंतर्गत वन समितियों को विश्राम गृह चांडा में उप वनमंडलाधिकारी गाड़ासरई ए.के. शर्मा की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान वनग्राम चांडा, धुरकुटा, अजगर एवं चकरार के ग्राम सभा अध्यक्ष तथा वन निगरानी समितियों के सदस्य उपस्थित रहे।जिन्हें वर्ष 2023 में तेंदूपत्ता संग्रहण की तैयारी हेतु प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा अन्य लघु वनोपज जैसे हर्रा, बहेड़ा, आंवला, महुआ, चार गुठली, जड़ी-बूटी इत्यादि का संग्रहण एवं प्रबंधन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।इसके साथ ही समितियों ने वनों से प्राप्त होने वाले लघु वनोपज के प्रबंधन हेतु अहम सुझाव भी दिये।

उक्त कार्यक्रम में वन परिक्षेत्र अधिकारी बजाग अभिषेक सिंह,वन परिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण समनापुर रेवा सिंह परस्ते, डिप्टी रेंजर अजय मुकुंद पोल ग्राम पंचायत चांडा सरपंच गोविंद सिंह बोरकर आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000