धान का पैसा नहीं मिलने से किसान हो रहे परेशान
बैंक और उपार्जन केंद्रों पर भटक रहे किसान
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 जनवरी 23, जिले में इन दिनों बड़ी संख्या में किसान परेशान होकर भटक रहे है। पिछले दिनों जिन किसानों ने अपनी धान की फसल शासकीय खरीदी केन्द्रों पर बेची है उनके बैंक खाते में राशि न आने से वे परेशान है। बहुत से किसानों को अपनी फसल उपार्जन केंद्रों पर दिए एक माह से भी अधिक हो चुके है किन्तु उनके खाते में पैसा नहीं आया है। जबकि सरकार एक सप्ताह में किसानों के खाते में राशि देने का दावा कर रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान उपार्जन केंद्रों के और बैंकों के चक्कर काट रहे है पर उन्हें सही जानकारी भी नहीं मिल पा रही है कि आखिर उनकी फसल का भुगतान अटका कहा है। उपार्जन केंद्रों पर किसानों को बताया जा रहा है कि उनका भुगतान उनके बैंक खातों में डाल दिया गया है पर जब किसान बैंक में पता करने जा रहे है तो उन्हें राशि नहीं आने की बात बताई जा रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरे जिले में बड़ी संख्या में किसान इस समस्या का सामना कर रहे है।गौरतलब है कि किसान फसल बेचकर ही अपना कामकाज और अगली फसल की व्यवस्था करते है। किसानों को गेहूं की फसल में सिंचाई की व्यवस्था करना है कटाई, बीज, जुताई आदि का पैसा चुकाना है । एक तरफ उधारी और देनदारियां ऊपर से पारिवारिक खर्चों के लिए किसान परेशान है और उसे खाते में पैसा नहीं आने से संकट जा सामना करना पड़ रहा है।
परेशान किसानों की जिला प्रशासन से अपील है कि किसानों के हित में कार्यवाही करते हुए जल्दी से जल्दी बैंक खातों में राशि डलवाने की व्यवस्था की जावे। बार बार चक्कर लगा लगाकर किसान परेशान हो चुका है वहीं उपार्जन केंद्र और बैंक भी अब बार बार आने वाले किसानों को ठीक से जानकारी नहीं दे रहे है। वहीं किसान आर्थिक संकट के चलते परेशान है उनकी समस्या का निदान किया जावे।