
खुड़िया सी.एम राईस स्कूल की मांग, ग्रामीणों की भोपाल तक पदयात्रा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 27 जनवरी 23, खुड़िया में सी.एम राईस स्कूल की मांग को लेकर ग्रामीण मुख्यमंत्री से मांग करने भोपाल तक पदयात्रा करेगे, ग्रामीण बड़ी संख्या में भोपाल के लिए रवाना हुए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खुडिया में सीएम राइस स्कूल स्वीकृत था किन्तु किन्हीं कारणों से इसे मानपुर में बनाया जा रहा है जिससे ग्राम के बच्चों की आने जाने में परेशानी होगी। जिसके चलते ग्राम के लोग प्रशासन द्वारा स्थान बदले जाने का विरोध कर रहे है। किन्तु प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की मांग पर ध्यान नहीं दिया। स्कूल को ग्राम खुड़िया में ही बनाया जाए इस मांग को लेकर ग्राम के लोगों ने शुक्रवार को भोपाल तक पैदल जाकर मुख्यमंत्री को अवगत कराने का निर्णय लिया और बड़ी संख्या में ग्रामीण भोपाल के लिए पदयात्रा पर निकल पड़े। पदयात्रा में शामिल ग्रामीणों में महिलाएं और पुरुष शामिल है जो मुख्यमंत्री से मिलेंगे और विभागीय अधिकारियों द्वारा की गई गड़बड़ी की शिकायत कर पुनः स्कूल का निर्माण खुड़िया में कराए जाने की मांग करेंगे।