जंगल से लकड़ी काटकर कर रहे थे खेत की फेंसिंग, वन अमले ने की कार्यवाही

Listen to this article

डिंडोरी मण्डल के गोरखपुर का मामला

जनपथ टुडे, डिंडौरी, 11 फरवरी 23, सामान्य वन मंडल अंतर्गत वन रेंज डिंडोरी की गोरखपुर बीट के वन कक्ष क्रमांक 192 में अवैध रूप से साल और साजा प्रजाति के पेड़ कटाई का मामला प्रकाश में आया है। अवैध तरीक़े से जंगल कटाई की सूचना के बाद वन विभग्ग में हड़कंप मच गया और शनिवार को डिप्टी रेंजर सहित वन अमला मौके पर पहुंचा और पंचनामा बनाकर कार्रवाई शुरू की है। कार्रवाई के दौरान वन अमले ने मौके से सैकड़ों की संख्या में संरक्षित प्रजाति की लकड़ी की बल्लियाँ जप्त की हैं।

बताया कि डिंडौरी के साकेत नगर निवासी माजिद खान ने वन ग्राम गोरखपुर में जंगल से लगी जमीन खरीदी थी और यहाँ वन क्षेत्र में लगे जंगल से साल और साजा प्रजाति के पेड़ काटकर बल्लियां बनाकर जमीन की फेंसिंग की गई थी।पूछताछ की शुरुआत में जमीन मालिक निजी पेड़ काटने के बहाने बनाता रहा। लेकिन बड़े पैमाने पर जप्त बल्लियों के मद्देनजर यह तय हो गया है कि संरक्षित प्रजाति के पेड़ों की कटाई की गई है।छानबीन के दौरान क्षेत्र में जगह जगह छिपाकर रखी गई बल्लियों को भी ग्रामीणो की मदद से तलाश कर जप्ती की गई है।

बताया गया कि वनोपज होने के कारण बल्लियों को काष्ठागार ( डिपो) भेजा जाएगा। जबकि आरोपी के विरुद्ध वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जावेगी। कार्रवाई में डिप्टी रेंजर गोरेलाल चौधरी, वनरक्षक जसवंत सिंह घोषी, राजेश परते, खुशबू मरावी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

पूरे मामले से वनों की सुरक्षा के दावों पर सवाल उठ रहे हैं। जंगल से लगातार लकड़ी कटने और गांव तक पहुंचने की खबर वन विभाग को नही लग पाना भी विभाग की निष्क्रियता को दर्शाने बहुत है। अमूमन यही हालात समूचे जिले के हैं। पूरे मामले पर रेंजर अतुल सिंह ने बतलाया कि आरोपी के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण कायम कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000