
डबल मर्डर: झोपड़ी के अंदर बुजुर्ग दंपति की हत्या
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 19 फरवरी 23, कोतवाली अंतर्गत ग्राम घानामार में रविवार को बुजुर्ग दंपति के शव झोपड़ी के अंदर मिले हैं। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची हैं। प्राथमिक तफ़्तीश में धारदार हथियार और पत्थर से मारकर हत्या करने की आशंका जताई गई है।जानकारी के मुताबिक मृतक महिला शांति बाई उम्र 55 और छगना धुर्वे उम्र 60 वर्ष पिछले एक साल से घानामार में झोपड़ी किनारे बनाकर रहते थे। जो झाड़ू बनाकर जीवनयापन कर रहे थे। बुजुर्ग दंपति की हत्या से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई है।
डबल मर्डर सूचना पर ASP जग्गनाथ सिंह, SDOP आकांशा उपाध्याय, कोतवाली प्रभारी CK सिरामे सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया है।