कलेक्टर विकास मिश्रा ने बच्चों को दिए परीक्षा उपयोगी टिप्स
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी पहुंचे कलेक्टर विकास मिश्रा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 20 फरवरी सोमवार को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी का जिला कलेक्टर विकास मिश्रा ने दौरा कर 12वीं परीक्षार्थियों को मेरिट में कैसे आना हैं और जिले का नाम कैसे रोशन करना हैं। इस संबंध में जिला कलेक्टर विकास मिश्रा डिंडोरी ने प्राचार्य एसके द्विवेदी अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ परीक्षा पर चर्चा कर। बच्चों को परीक्षा के डर से दूर कैसे रखा जाए एवं बच्चों को अधिक से अधिक अंक कैसे प्राप्त हो इसी तारतम्य में कलेक्टर ने उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी में विद्यार्थियों से चर्चा की, जिससे बच्चे नई ऊर्जा और उत्साह से लवरेज दिखाई दिए। कलेक्टर को अपने बीच में पाकर नए तेवर के साथ परीक्षा का कैसे सामना करना है। इस विषय पर कलेक्टर साहब ने 1 घंटे तक बच्चों से चर्चा की और ज्ञानवर्धक बातें बता कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
जिला कलेक्टर ने सभी छात्रों से उनको होने वाली कठिनाइयों की जानकारी ली और परीक्षा की तैयारियों से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर छात्रों को मार्गदर्शन दिया। जिला कलेक्टर से मिले मार्गदर्शन के बाद छात्रों ने परीक्षा को लेकर अपनी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है इस तरह की खास जानकारी के बाद सभी विद्यार्थी उत्साहित है।