विधायक संजय पाठक की खदान सील करने के बाद, रिसॉर्ट तोड़ा
जनपथ टुडे,मार्च 07, 2020
भोपाल। भाजपा नेताओं को अपना प्राइवेट विमान उपलब्ध कराने वाले भाजपा विधायक संजय पाठक से मुख्यमंत्री कमलनाथ इस कदर नाराज है कि पहले उनकी दो आयरन खदान को सील कर दिया गया और अब उमरिया जिले के बांधवगढ़ स्थित रिसॉर्ट को तोड़ने की कार्रवाई शुरू हो गई है।
मौके पर कलेक्टर स्वरुचि सोमवंशी मौजूद रही उनका कहना है कि बांधवगढ़ में स्थित इस रिसोर्ट में लगभग 2 एकड़ का एरिया अतिक्रमण में है। हालांकि इससे पहले रिसॉर्ट को तोड़ने के लिए कोई नोटिस नहीं दिया गया था। क्या कार्रवाई अचानक शुरू की गई है। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी संजय पाठक का जिक्र किया था। दिग्विजय सिंह, संजय पाठक से इसलिए नाराज हैं क्योंकि संजय पाठक के पिता ने कांग्रेस पार्टी में रहते हुए कभी भी दिग्विजय सिंह के आदेशों का उल्लंघन नहीं किया और संजय पाठक कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। इतना ही नहीं संजय पाठक भारतीय जनता पार्टी को मदद भी कर रहे हैं।
बीजेपी कांग्रेस के बीच पिसते पाठक
भाजपा विधायक संजय पाठक दो पाटों के बीच में पिस रहे हैं। लोग बताते हैं कि मूल रूप से खदान कारोबारी संजय पाठक के पिता ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी और जब तक मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी सत्ता में रही पाठक परिवार कांग्रेस की सेवा करता रहा। सत्ता से दूर जाने के बाद भी संजय पाठक कांग्रेस पार्टी की सेवा करते रहे लेकिन जब तत्कालीन भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संजय पाठक के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई शुरू की तो संजय पाठक भाजपा में आ गए। अब कांग्रेस पार्टी चाहती है कि संजय पाठक लौटकर कांग्रेस में आए क्योंकि कमलनाथ को उनकी जरूरत है।और इस बात की भी चर्चा तेज रही की पाठक रात में सीएम हाउस गए थे संभव है कि दबाव बनाने के चलते पाठक के गड़बड़ कामो पर सरकार कार्यवाही तेज कर रही है।