डॉ. तभाने ने एक और बच्ची के गले से सिक्का निकाल कर बचाई जान
चाबी से बच्ची को लेकर परिजन आए थे डिंडोरी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 27 फरवरी 23, अपनी कुशल और तत्पर कार्य शैली से पूरे अंचल में लगातार अपनी ख्याति अर्जित कर रहे, डॉक्टर मेजर विशाल ने आज़ फिर दिव्या परस्ते, माँ का नाम राजेश्वरी परस्ते पिता का नाम लखन परस्ते ग्राम खजरी पोस्ट पारापानी तहसील शहपुरा, जिला डिण्डौरी की जान बचाने में सफलता प्राप्त की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खजरी निवासी दिव्या नाम की बच्ची ने खेलते खेलते अचानक एक सिक्का निगल लिया। परिजनों को जब इस बारे में पता चला तो वो तुरन्त चाबी मसीही हास्पिटल लेकर के गये। किन्तु उनके द्वारा बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल मण्डला या जबलपुर के लिए रेफर कर दिया गया। परेशान परिजन जब जबलपुर जाने की तैयारी कर रहे थे तभी किसी के द्वारा बातचीत के दौरान डिण्डौरी में डॉ. विशाल तभाने (नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ) के संबंध में बताया और कुछ ही दिनों पहले उनके द्वारा बिना सर्जरी किए बच्चे के गले से सिक्का निकालने की जानकारी दी। तब बच्ची के परिजन तुरन्त जबलपुर के बजाय डॉ. विशाल तभाने के पास बच्चे को लाया गया। डॉ. विशाल तभाने ने अपने वर्षो के अनुभव व कुशल चिकित्सीय योग्यता से उस बच्चे के गले से सिक्का सावधानीपूर्वक तुरंत निकाल दिया गया। जिससे बच्ची के साथ आए परिजनों के चेहरे पर मुस्कान आ गई और उन्होंने राहत की सांस ली। परिजनों द्वारा बच्चे के जीवन रक्षक बनें डॉ. विशाल तभाने जी का आभार व्यक्त किया गया और डॉक्टर तभाने ने भी इसे सुकून देने वाला अनुभव बताया।
ज्ञातव्य है जब से डाक्टर तभाने ने अपनी सेवाएं डिंडोरी जिले में देनी शुरू की है तब से निरंतर अपनी कुशलता और अनुभवी उपचार से मरीजों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर रहे हैं जिसकी जिले और उसके आसपास वे प्रशंसा पा रहे हैं।